
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव भले ही दो से तीन महीने दूर हों, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और प्रचार तेज़ हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकदिवसीय बिहार यात्रा और मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है।
तेजस्वी यादव का गाना : ‘मोदी जी ओ मोदी जी’
राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक विशेष गाना लॉन्च कर भाजपा को घेरा। इस गाने को उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “मोदी जी ओ मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने यह गाना आपको समर्पित किया है।”
गाने में केंद्र सरकार पर पुराने चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया गया है। इसमें खास तौर पर बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने का अधूरा वादा, बिहार में टूटते पुलों और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाया गया है। यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री केवल चुनावों के समय ही राज्य का दौरा करते हैं।
लालू यादव और मनोज झा ने भी कसा तंज
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?” वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम की यात्रा को “खाली पोटली” करार दिया।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया था पलटवार
मोतिहारी की जनसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। लेकिन तेजस्वी यादव का गाना और राजद के अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि चुनावी जंग अब तेज़ हो चुकी है।
बिहार में चुनावी रण की शुरुआत हो चुकी है, और गानों से लेकर जनसभाओं तक, हर मंच अब राजनीतिक हथियार बन चुका है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही जनता को साधने के लिए अब पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



