यूपी कालेज में छात्रसंघ चुनाव छह मई को होगा। वहीं छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री तथा पांच संकाय प्रतिनिधियों के लिए नामांकन 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक किया जा सकता है।
जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के के बाद प्रधान चुनाव अधिकारी डा. बनारसी मिश्र ने सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होते ही तत्काल प्रभाव से अचार संहिता भी लागू कर दी गई है। उधर अधिसूचना जारी होते ही परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद कालेज परिसर में छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा। छात्र नामांकन की तैयारी में जुटे दिखे।
सबको देना होगा शपथ पत्र
प्रधान चुनाव अधिकारी के मुताबिक चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के अनुसार होगा। चुनाव में प्रत्याशियों को अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च करने की अनुमति होगी। वहीं प्रत्याशी, प्रस्तावक व अनुमोदक को सौ रुपये के स्टांप पेपर पर इस आशय का एक शपथ पत्र भी देना होगा। मतदाताओं को नोटा (कोई से कोई नहीं) का विकल्प भी मिलेगा।
अचार संहिता का पालन न करने पर नामांकन खारिज
प्राचार्य डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता तोडऩे पर संबंधित उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। परिसर के बाहर जुलूस व रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी।
चुनाव कार्यक्रम
27 अप्रैल को नामांकन (सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक।
28 अप्रैल : नामांकन पत्रों का सत्यापन
29 अप्रैल : नामांकन पत्रों की वापसी (सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक) को। वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन इसी दिन शाम चार बजे तक
06 मई : मतदान (सुबह दस से दोपहर एक बजे तक) मतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ।
उम्मीदवारों की अर्हताएं
-स्नातक वर्ष के छात्रों के लिए 17 से 22 वर्ष की उम्र सीमा।
- स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम 24 वर्ष।