
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए खटीमा पहुंचे। वे हेलीकॉप्टर से सराफ पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरे और वहां से नगला तराई प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
12 जिलों में चुनाव, हरिद्वार रहेगा बाहर
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, जिसमें हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण का मतदान आज हो रहा है जबकि दूसरा चरण 28 जुलाई को प्रस्तावित है। मतगणना की तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
हजारों प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला आज
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार:
ग्राम पंचायत सदस्य: 948 पदों के लिए 2,247 उम्मीदवार
ग्राम प्रधान पद: 3,393 पदों के लिए 9,731 उम्मीदवार
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 1,507 पदों के लिए 4,980 उम्मीदवार
जिला पंचायत सदस्य: 201 पदों के लिए 871 उम्मीदवार
इस चरण में अनुमानित 26 लाख मतदाता अपने वोट डालने के पात्र हैं।

बारिश के बावजूद उत्साह, कतारों में जुटे मतदाता
राज्य में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाई। मतदान की सुचारू व्यवस्था के लिए कुल 1,240 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम
चुनाव प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मतदान हुआ ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
मुख्यमंत्री धामी की अपील: “मत डालिए, विकास चुनिए”
मुख्यमंत्री धामी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता से आग्रह है कि मतदान केंद्र पहुंचें और योग्य, जागरूक तथा जनसेवा के प्रति समर्पित प्रतिनिधि का चयन करें।”
उन्होंने आगे कहा, “आपका एक वोट पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त बना सकता है और ग्रामीण विकास की नींव को मजबूत कर सकता है।”
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण ने राज्यभर में लोकतंत्र का जश्न मनाया। जनता की भागीदारी, मौसम की चुनौतियों के बावजूद मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना दर्शाता है कि नागरिक अपने अधिकार को लेकर जागरूक हैं। अब नज़र 28 जुलाई के दूसरे चरण और 31 जुलाई की मतगणना पर रहेगी।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।