
देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में पंचायत चुनावों का माहौल अब धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है। चुनावी प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि गांवों में बुनियादी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को दरकिनार कर उम्मीदवार मतदाताओं को नशे में डुबोने की कोशिश कर रहे हैं।
2.51 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और नशीले पदार्थ जब्त
पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पुलिस और आबकारी विभाग ने 2.51 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इसमें 41.53 लाख रुपये मूल्य की 9,145 लीटर शराब, 1.30 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और 4.22 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह सारा सामान चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होना था।
प्रवासी वोटर भी पहुंचे गांव, बढ़ी सरगर्मी
प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस बार प्रवासी लोग भी बड़ी संख्या में अपने गांव लौट आए हैं, जिससे चुनावी माहौल और ज्यादा गरमा गया है। गांवों में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, लेकिन प्रत्याशी चाहते हैं कि वोटर इन मुद्दों को भूलकर केवल उनके बहकावे में आ जाएं। इसके लिए गांवों में शराब और नशीले पदार्थ बांटने के प्रयास लगातार जारी हैं।
नाम वापसी के बाद और बढ़ सकता है खेल
प्रदेश में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 66,418 पदों के मुकाबले 60,127 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें प्रधान पद के लिए 21 हजार और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए करीब 1800 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं। जानकारों का मानना है कि नाम वापसी के बाद जब प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आएगी तो शराब और पैसों के इस्तेमाल में और तेजी देखी जा सकती है।
24 और 28 जुलाई को रहेगा मतदान, छुट्टी घोषित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश में 24 और 28 जुलाई को मतदान होगा। इसके लिए शासन ने दोनों दिनों को संबंधित विकासखंडों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



