
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया। अब सभी निगाहें 24 जुलाई को होने वाले मतदान पर टिकी हैं। पहले चरण में चमोली जिले के ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉक में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को 89 पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया।
258 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चमोली जनपद में पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत कुल 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौसम की अनिश्चितता और आपदा की आशंकाओं को देखते हुए पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
164 पोलिंग पार्टियां बुधवार को होंगी रवाना
प्रथम चरण में कुल 253 पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों पर भेजा जाना है। इनमें से 89 पार्टियां मंगलवार को रवाना की गईं, जबकि शेष 164 पोलिंग पार्टियां बुधवार, 24 जुलाई को विकास खंड मुख्यालयों से रवाना की जाएंगी। सभी टीमों को मतपेटियां, आवश्यक उपकरण और मतदान सामग्री मुहैया कराई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों की दी जानकारी
चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, “जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को 89 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है, बाकी पार्टियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल रवाना होंगी।”
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को
पहले चरण के बाद जिले में द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होगा। इसके लिए 26 और 27 जुलाई को पोलिंग पार्टियों की रवाना किया जाएगा। पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी, जिसके बाद परिणामों की घोषणा होगी।
राज्यभर में 49 विकास खंडों में पहले चरण में वोटिंग
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के 49 विकास खंडों में प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार तीन चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है, और प्रशासन भी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



