
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स क्रिकेट मैच को लेकर जहां देश भर में चर्चाएं हो रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने इस विषय पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा कि खेल और कला की कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये दोनों क्षेत्र सदैव सीमाओं से परे होते हैं और इनका राजनीतिक तनावों या रिश्तों से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए।
खेल और कला को सीमाओं में मत बांधिए: वीरा
सांसद रुचि वीरा ने कहा, “खेल और साहित्य जैसी विधाएं कभी सीमाओं में नहीं बंधतीं। ये मानवता के सार्वभौमिक मंच हैं जहां खिलाड़ी और कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। हमें इन क्षेत्रों को राजनीति से दूर रखना चाहिए ताकि बिना किसी दबाव के लोग खुलकर अपनी कला और खेल क्षमता का प्रदर्शन कर सकें।”
पहलगाम घटना पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
हालांकि वीरा ने कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं आम लोगों और पर्यटकों के लिए खतरनाक संदेश देती हैं। “वहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जो कि समझ से परे है,” उन्होंने कहा।
मैच पर न समर्थन, न विरोध
भारत-पाक लीजेंड्स मैच को लेकर वीरा ने संतुलित रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “मैं न तो इसके समर्थन में हूं, न ही विरोध में। यह फैसला प्रशासनिक स्तर का है कि किसने इसकी अनुमति दी। लेकिन खेल को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं है।”
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किए जाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए रुचि वीरा ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का जिस तरह से उपयोग हो रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। जो भाजपा में शामिल हो जाता है, वह ‘वॉशिंग मशीन’ से साफ हो जाता है, लेकिन जो सवाल उठाता है, उसे देशद्रोही कह दिया जाता है।”
महिला सांसद पर टिप्पणी पर सख्त रुख
करणी सेना के एक नेता द्वारा सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर वीरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह महिला अस्मिता का सीधा अपमान है। “एक तरफ महिला सम्मान की बात होती है और दूसरी तरफ महिला सांसदों पर बेहूदा टिप्पणी की जाती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी और महिला सांसद के रूप में इस मामले में कड़ा कदम उठाने का भरोसा भी दिलाया।
सांसद रुचि वीरा के इन बयानों ने न सिर्फ खेल और राजनीति के अलगाव की जरूरत को रेखांकित किया, बल्कि महिला सम्मान और लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



